राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि

0
402
1 BN banswara newsWhatsApp Image 2023 05 21 at 11.54.11 AM
1 BN banswara newsWhatsApp Image 2023 05 21 at 11.54.11 AM

BN Bnaswara news – बांसवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए नगर कांग्रेस अध्यक्ष तपन मेघावत ने कहा कि राजीव गांधी देश की एकता और अखंडता को बचाने के लिए शहीद हो गए। उनका देश के विकास मे महत्वपूर्ण योगदान रहा है आज जो डिजीटल सुविधाएं हम प्राप्त कर रहे है वह उनकी ही प्रगतिशील देन है । इस अवसर पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर पार्षद चंदा सीता डामोर, सुरेश कलाल, देव बाला राठौर, भरत यादव, मुकेश जोशी, कमरूनिशा, तरन्नुम , ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, दिलीप सराफ, नवाब फौजदार , सोशल मीडिया प्रभारी भारत दोसी ,शाहिद मंसूरी, आशीष गनावा , शैलेन्द्र वोरा, जितेन्द्र परिहार, शाहरुख खान, जमनालाल भट्ट, बुरहान रतलामी, मंसूरी आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here