सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे ने यो यो हनी सिंह को दी धमकी।

0
169
3057597 untitled 76 copy
3057597 untitled 76 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – नई दिल्ली। फेमस सिंगर और रैपर हनी सिंह संकट के बादल मंडराने लगे हैं. हनी सिंह को कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने वॉइस नोट के जरिए धमकी दी है. हनी सिंह के ऑफिस की तरफ से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को ये शिकायत दी गई है. इसके बाद खुद हनी दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर जा पहुंचे हैं. स्पेशल सेल इस वॉइस नोट की जांच करते हुए, मामले में आगे की तफ्तीश कर रही है. मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह को कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने जान से मारने की धमकी दी है. वॉइस नोट के जरिए हनी सिंह को धमकी दी गई है. धमकी भरा वॉइस नोट मिलने के बाद हनी सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और मामले की शिकायत दर्ज कराई है. सूत्रों के मुताबिक, हनी सिंह ने आरोप लगाया कि कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने वॉइस नोट के जरिये उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. हनी सिंह ने पुलिस को वो वॉइस नोट भी सौंप दी है. मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंपी गई है. हनी सिंह स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल से भी मिले.गोल्डी बरार इस वक्त कनाडा में है. उसके खिलाफ एनआईए ने UAPA के तहत मुकदमा दर्ज किया हुआ है. कनाडा में बैठकर गोल्डी हिंदुस्तान में खासतौर से पंजाब में एक्टिव है. गोल्डी बरार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, यूपी, हरियाणा में अपना नेक्सस ऑपरेट करता है. आपको बता दें कि लंबे वक्त तक डिप्रेशन के चलते हनी सिंह लाइमलाइट से दूर रहे. पिछले साल के आखिर में हनी सिंह ने एक बार सिंगिंग की दुनिया में वापसी की है. तब से हनी सिंह कई गाने बना चुके हैं. हाल ही में हनी सिंह के एल्बम हनी 3.0 से उनका तीसरा गाना लेट्स गेट इट पार्टी रिलीज़ हुआ है.कनाडा में बैठा गैंगस्टर गोल्डी बरार कितना खतरनाक है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता वही था. पंजाब पुलिस ने पिछले साल दायर अपनी चार्जशीट में दावा किया था कि गोल्डी बरार ने लॉरेंस बिश्नोई समेत कुछ अन्य लोगों की मदद से सिद्धू की हत्या की थी. हनी सिंह से पहले गोल्डी बरार गैंग सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दे चुका है. इसी साल मार्च में ईमेल के ज़रिए सलमान को धमकी मिली थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी थी. पुलिस ने धमकी के बाद केस भी दर्ज किया था. सलमान को धमकी देने के मामले में कई बार जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का भी नाम आ चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here