सोशल मिडिया से भी ज्यादा कार्यकर्ताओ को जोड़ो झूट फैलाने वाले लोगो का पर्दाफ़ाश करो।

0
113
16dab7d0 1059 49fe 9fb0 480789fd443a
16dab7d0 1059 49fe 9fb0 480789fd443a

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बांसवाड़ा” चुनावी समर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तो लगातार जिलों के दौरे कर रहे है विशेषाधिकारी (ओएसडी)लोकेश शर्मा भी युवा संवाद कार्यक्रम के जरिए प्रदेश भर में दौरे कर रहे है जहां बुधवार को शर्मा ने शहर में स्थित हरिदेव जोशी रंगमंच में युवा संवाद कार्यक्रम में शिकरत कर कांग्रेस कार्यकर्ताओ और युवाओ से जैकल्याणकारी योजनाओ से कहा की सरकारी सरकार की योजना में रोड़ा डालने वाला कर्मचारी -अधिकारियो को चिन्हित किया जाए जिनकी लिस्ट बना कर मुझे भेजना ताकि ऐसे अधिकारियो पर करवाई की जा सके। लेकिन बदलने की भावना नहीं होनी चाहिए,शर्मा ने योजनाओ और कार्यक्रमों के प्रचार – प्रसार के लिए जनता के बिच डिजिटल के साथ- साथ व्यक्तिगत उपस्थिति बढ़ाने की भी अपील की। कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शामिल रहे कार्यक्रम को विकेश मेहता ,नगर अध्यक्ष तपस मेघावत यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष शाशवत गरासिया सुभाष निनामा अरविंद सिता डामोर मनोहर खड़िया संचालन मुजम्मिल अहमद ने किया आदि उपस्थित रहे।

75aec1d0 8b93 4a8b b0a4 7ec6220bdb1c
75aec1d0 8b93 4a8b b0a4 7ec6220bdb1c

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here