BN बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट – शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी और समकक्ष पदों की साल 2018-19 2021-22 तक पदोन्नति के लिए रिव्यू डीपीसी की सूची जारी की थी। जिसमे डीपीसी के बाद पदोन्नति आदेश जारी किए। जिसमें बांसवाड़ा से एडीईओ माध्यमिक शफब अंजुम को पदोन्नत कर जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। अंजुम को आदेश में स्पष्ट किया है कि वो तत्काल प्रभाव से वर्तमान पद पर अपनी ज्वॉइनिंग दें।इसी आदेश के अंतर्गत आज शफब अंजुम ने पद भार सभाला ,विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने दी बधाईया ,
