कटारा कुशलगढ़ विधानसभा प्रभारी नियुक्त

0
151
katara prakash BN news (2)
katara prakash BN news (2)
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति छात्र संगठन जिला बांसवाड़ा की बैठक श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश बामणिया की अध्यक्षता एवं सभा महासचिव संजय खाट केअतिथिय एवं मणिलाल कामॉल परेस डिंडोर के विशिष्ट अतिथिय मैं संपन्न हुई बैठक में आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर चर्चा की गई कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से छात्रसंघ का प्रभारी एडवोकेट महेश कटारा को नियुक्त किया गया एवं जिलाध्यक्ष प्रकाश बामणिया नेनिर्देश दिए गए कि जल्द से जल्द कुशलगढ़ सज्जनगढ़ की कार्यकारिणी का विस्तार करके संगठन को मजबूती प्रदान करें साथ ही जिलाध्यक्ष प्रकाश बामणिया ने बताया कि आने वाले छात्र संघ चुनाव में पूरे जिले में हमारा छात्र संगठन पूरी ताकत के साथ चुनाव जीतेगा एवं हमारा संगठन छात्र हित में हमेशा लड़ाई लड़ता आ रहा है,

katara prakash BN news (1) 1
katara prakash BN news (1) 1

संभागीय महासचिव एडवोकेट संजय खाट ने बताया कि आगामी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को हमारे संगठन के द्वारा धूमधाम से मानगढ़ धाम पर बनाए जाएगा इस पर जिलाध्यक्ष बामणिया ने आह्वान किया कि आगामी 9 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे एवं राहुल गांधी एवं वागड़ मेवाड़ के लोकप्रिय नेता कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह मालवीय के नेतृत्व में मानगढ़ धाम पर विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया जाएगा एवं उनके आगमन को लेकर पूरे जिले से छात्र संघ के कार्यकर्ता अधिक से अधिक मानगढ़ धाम पर पधारे एवं रणनीति बनाई बैठक में सभी कार्यकर्ताओं की सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष प्रकाश बामणिया ने कुशलगढ़ विधानसभा से एडवोकेट महेश कटारा को प्रभारी नियुक्त किया गया कुशलगढ़ प्रभारी महेश कटारा ने बताया कि जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार कुशलगढ़ की जल्द से जल्द छात्र संघ की कार्यकारी को विस्तार किया जाएगा एवं छात्र संघ की रणनीति तैयार की जाएगी इस मौके पर जिलासंगठन मंत्री निकेश चरपोटा, एडवोकेट कैलाश खाट, कांतिलाल निनामा सोहनलाल देवदा, मंगलेश पटेल, प्रभु लाल रावत, हीरालाल कटारा, जिला उपाध्यक्षविशाल मईडा मांगीलाल, गौरव, बादल बामणिया ,सोहनलाल, सुनील, शांतिलाल, करण, देवीलाल, कालू सिंह वसुनिया, विजयपाल, माही दिलीप गरासिया, कैलाश मईडा, एवं कई कार्यकर्ता मौजूद थे ये सूचना जिला संगठन मंत्री निकेश चरपोटा ने दी

https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here