BN बांसवाड़ा न्यूज़ – दूदू कस्बे में रोडवेज प्रशासन की अनदेखी के कारण जयपुर से अजमेर डूंगरपुर भीलवाड़ा जोधपुर पाली ब्यावर अहमदाबाद जाने वाले बसों का आदेश सीबीएस सिंधी कैंप जयपुर द्वारा हर बस का स्टॉपेज डीएसओ लेना का आदेश है मगर चालक परिचालक की मनमर्जी से बसों को बस स्टैंड नहीं रोक कर बसों को पुल के ऊपर से ले जाते नजर आते बस स्टैंड में यात्री बस का इंतजार करते रहते हैं जिससे निगम को भारी नुकसान हो रहा है इस बस स्टैंड में करीब 100 बसों का स्टॉपेज है मगर चालक परिचालक की मनमर्जी से लगभग 50 बसों का स्टॉपेज हो रहा है बसें पूरी नहीं आने से यात्रियों को यात्रा करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है