एल.एच.वी.ए.एम। संघ ऑफ़ राजस्थान जिला बांसवाड़ा सम्बद्ध अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त महासंघ महिला स्वास्थ कार्यकर्त्ता (ANM) एव महिला स्वास्थय दर्शिका (LHV) महिला नर्सिंग की प्रमुख समस्याओ का शीध्र समाधान करने बाबत। LHV/ANM महिला नर्सिंग संवर्ग की मांगो को बजट में जोड़ने के सन्दर्भ में कई सालो से बिना वित्तीय भार की मांगो को लेकर LHV/ANM संघ राज्य सरकार से मांग कर रही है मगर इस कोरोना काल में भी राज्य सरकार द्वारा कोई ठोस आश्वाशन नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते LHV/ANM नर्सिंग संवर्ग में भरी रोष है। राजस्थान में ग्राम विकाश अधिकारी के तर्ज पर LHV/ANM का पदनाम परिवर्तन करके मेडिकल विभाग की रीड की हड्डी LHV/ANM का पदनाम परिवर्तन करके राज्य सरकार पर कोई वित्तीय भर नहीं पड़ेगा।
बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या...