बांसवाड़ा न्यूज़ से खबर – जिस देवर संग रचाई थी शादी, उसी ने मार दी महिला के सीने में गोली, दर्दनाक मौत,
हरियाणा के सोनीपत में मामूली कहासुनी के चलते पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर डाली. फिर मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, महिला के पति की 7 साल पीछे उसकी मौत हो गई थी ,तो इस महिला ने अपने देवर से ही शादी कर साथ रह रही थी,झगड़ो के चलते जिस देवर को पति बनाया उसी ने इस महिला की गोली मारकर हत्या कर दी,जिस देवर संग रचाई थी शादी, उसी ने मार दी महिला के सीने में गोलीऔर दर्दनाक मौत मौत हो गई