बारवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं बसंत पंचमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

0
221
WhatsApp Image 2023 01 25 at 12.26.22
WhatsApp Image 2023 01 25 at 12.26.22

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवनिया में 25 जनवरी 2023 को बारवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं बसंत पंचमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान रमन लाल बुनकर मुख्य अतिथि ललित व्यास कार्यक्रम के प्रारंभ में मोहन लाल बुनकर बीएलओ भाग संख्या 124 ने वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम थीम पर अपने विचार व्यक्त किए और नवीन मतदाताओं को एपिक प्रदान कर स्वागत किया गया सस्ता प्रधान ने भारत चुनाव की स्थापना 1950 में हुई जिसके 61 में स्थापना वर्ष 25 जनवरी 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने इसका शुभारंभ किया पर अपने विचार व्यक्त किए मतदाता दिवस पर क्विज एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई कार्यक्रम में के अंत में मतदाताओं को शपथ दिलाई गई कार्यक्रम में ललित कुमार व्यास अशोक सिंह राठौड़ धर्मेंद्र भावसार सुरता मईडा भूपेंद्र कुमार पाटीदार अब्बास खान ने अपने विचार व्यक्त किए बालूराम मईडा जितेंद्र सिंह ज्योति पाठक रुकमणी ने सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन मोहनलाल बुनकर ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here