हाजी शरीफ खान NRI जौलाना सोशियल वेलफेयर & डेवलोपमेन्ट सोसायटी के अध्यक्ष सर्व सहमति से निर्विरोध चुने गए।

0
545
WhatsApp Image 2023 03 12 at 6.07.09 PM
WhatsApp Image 2023 03 12 at 6.07.09 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – सोशियल वेलफेयर & डेवलोपमेन्ट सोसायटी बांसवाड़ा की जिला स्तरीय मीटिंग हुई, जिसमे 1992 से लेकर 2022 के हिसाब का आमद व् खर्च , एवं विकास और निर्माण के किये गए विकास कार्यो को बताया गया, हाजी मकबूल एहमद एवं कय्यूम खान द्वारा ,

देहात मुस्लिम पथोक 104 के भी कई समाज सेवक व् सदर भी मौजूद रहे ,जिसमे भूगड़ा अंजुमन सदर क़ादिर खान ने क्या कहा वह भी सुने – तो वही नबीपुरा बारी में 4 बीघा खरीदी गई जमीन पर शीघ्र ही हॉस्टल और अस्पताल की नींव रख कर निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा, इसकी भी घोषणा की गई,वहां मौजूद सभी सदस्यों ने ख़ुशी का इज़हार किया तालिया बजाकर , तो इसी अवसर पर वहां मौजूद सदस्यों एवं पूर्व पदाधिकारियों की सर्व सहमति से निर्विरोध – अध्यक्ष हाजी शरीफ़ खान RNI जौलाना वालों को बनाया गया, जिसका सभी ने स्वागत किया, और फूल माला पहनाकर कर मुबारकबाद दी गले मिलकर NRI ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here