अखिल भारतीय क्षत्रिय मेवाड़ा कलाल के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का बांसवाड़ा प्रवास पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया गया।

0
223
WhatsApp Image 2023 03 25 at 6.13.22 PM
WhatsApp Image 2023 03 25 at 6.13.22 PM
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

BN बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी – अखिल भारतीय क्षत्रिय मेवाड़ा कलाल युवा महासभा संस्था के राष्ट्रीय युवा महासभा संस्था के संस्थापक हेमंत मेवाड़ा पाली, संस्था के संरक्षक किशोरीलाल मेवाड़ा पाली, शंकर लाल मेवाड़ा पाली, लालचंद कडेचा का बांसवाड़ा धरती सहस्त्रबाहु अर्जुन मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन हेतु बांसवाड़ा प्रवास पर मेवाड़ा कलाल समाज जिला बांसवाड़ा के मोटा गांव सेंटर अध्यक्ष रजनीश कलाल आसन के ने नेतृत्व मे स्वागत किया गया। मेवाड़ा कलाल समाज जिला बांसवाड़ा के पंजीयन प्रभारी जितेंद्र कलाल सेनावासा ने बताया स्वागत उद्बोधन में बताया कि कलाल समाज का वागड़ की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान हैं लेकिन आज भी कलाल समाज सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा हुआ हैं। ओबीसी अधिकार मंच राजस्थान के संयोजक डा नरेश पटेल ने देश में तथा राजस्थान में ओबीसी की समस्याओं पर चर्चा की तथा जातिगत जनगणना की मांग में सहयोग करने की अपील की। समाजसेवी कुलदीप कलाल बांसवाड़ा ने समाज में शिक्षा की कमी के बारे में बताया तथा इस और किये जा रहे प्रयासो में गति लाने की ज़रूरत बताई। रजनीश कलाल आसन को अखिल भारतीय मेवाड़ा कलाल युवा महासभा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने पर पगड़ी माला पहना कर स्वागत किया गया। रजनीश कलाल की बांसवाड़ा जिले में सक्रिय भूमिका निभाते हुए हमेशा तत्पर रहते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी गई है । इस हेतु रजनीश कलाल आसान ने संगठन को मजबूती के लिए तथा समाज को नई दिशा देने के लिए हमेशा तत्पर रहने का आश्वासन दिया। हेमंत मेवाड़ा द्वारा जितेंद्र कलाल सेनावासा तथा कुलदीप कलाल की समाज में सक्रिय भूमिका को देखते हुए भी उपर्णा ओडा कर अभिमान किया गया ।अतिथियों ने बांसवाड़ा जिले के एकमात्र कलाल समाज के आराध्य देव सहस्त्रबाहु अर्जुन आसन जाकर दर्शन का तथा माँ त्रिपुरा सुंदरी दर्शन का भी लाभ लिया। उक्त जानकारी जितेंद्र कलाल सेनावासा ने दी।

https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here