विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा राजस्थान की दुर्गावाहिनी, मात् शक्ति राधा सखी महिला मंडल और नागेश्वरी कल्याण सेवा समिति की और दो बेटियों के कन्यादान में सहयोग किया गया।

0
172
WhatsApp Image 2023 04 21 at 7.16.04 PM
WhatsApp Image 2023 04 21 at 7.16.04 PM
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा राजस्थान की दुर्गावाहिनी, मात् शक्ति राधा सखी महिला मंडल और नागेश्वरी कल्याण सेवा समिति की और विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा राजस्थान की दुर्गावाहिनी, मात् शक्ति राधा सखी महिला मंडल और नागेश्वरी कल्याण सेवा समिति की और से पंच धाम हनुमान मंदिर खांदू कॉलोनी मैं दो बेटियों के कन्यादान में सहयोग किया गया पहली बेटी सुशीला खराड़ी और दूसरी बेटी शिल्पा खराड़ी दोनों बेटियों को पायल बिछिया सिंगार का सामान बर्तन गिफ्ट आइटम बेडशीट लोहे की पेटी वर के लिए पेंट शर्ट श्रीफल लिफाफा दिया गया।विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में बेटियों को आशीर्वाद देने के लिए विजय सिंह राठौर नागेश्वरी सेवा समिति के गादीपति ने बेटियों को अखंड सौभाग्यवती आशीर्वाद दिया ।दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका साक्षी दक ने बहनों को संबोधित करते हुए कहा आखा तीज पर किया गया दान पुण्य अक्षय होता है तथा बेटियों के कन्यादान करने में जो सहयोग का अवसर प्राप्त हुआ है वह हमारे लिए गौर गौरव का विषय है हमारे द्वारा पूर्व में 57 बेटियों के कन्यादान आज तक कुल मिलाकर 59 बेटियों के कन्यादान मैं सहयोग हो चुका है। आज अक्षय तृतीया के उपलक्ष में दो बेटियों के कन्यादान में सहयोग किया गया। सभी बहनों ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया और दुल्हन को मेहंदी लगाई गई शादी के गीत नृत्य किया गया । बड़े उत्साह से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।उक्त कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका साक्षी दक मातृशक्ति जिला सत्संग प्रमुख मिथलेश कौशिक दुर्गा वाहिनी जिला बालसंस्कार साधना देवड़ा दुर्गा वाहिनी नगर सत्संग प्रमुख गायत्री पंड्या रेणुका श्रीमाली जय श्री पंचाल राजेश्वरी चौधरी सावित्री शर्मा त्रिलोचना राठौर अंजना मेठानी सीमा गोयल मीनाक्षी भट्ट कांता परमार प्रेमलता कंसारा उर्मिला कंसारा सपना व्यास साधना देवड़ा दया पंचाल, लता अहारी, भगवती शर्मा, रेखा, आशा, सविता, लक्ष्मी देवड़ा, पिंकी जोशी आशा उपाध्याय रमेश भाई आदि ने भाग लिया तथा उमेश भाई पंडित द्वारा मंत्रोचार से उक्त कार्यक्रम संपन्न कराए गया । यह जानकारी बांसवाड़ा न्यूज़ चैनल को तरुण कुमार अडीचवाल ने दी ।

https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here