BN बांसवाड़ा न्यूज़ – भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की अहम बैठक की गई जिसमें bpvm के प्रदेश संयोजक पोपट खोखरिया के नेतृत्व में प्रदेश , जिला एवं ब्लॉक की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया एवं साथ ही आगामी छात्रसंघ चुनाव में BPVM एक बार पुनः पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरेगा एवं सम्भाग की समस्त कॉलेजो में विजय होने हेतु रणनीतियां बनायी गयी इस मौके पर जिला संयोजक संजय मईड़ा , प्रदेश प्रवक्ता कपिल हड़ात , रविन्द्र बरजोड , महासचिव कैलाश निनामा , सहसंयोजक विनोद डिंडोर , महेश गरासिया , सुरेश राठौर , समाजिक कार्यकर्ता पवन जी अमलियार , कांति भाई रावत , रोहित खांट , छात्र प्रतिनिधि मोहन लाल कटारा , रितेश निनामा , बहादुर गणावा , अश्विन सिंघाड़ा , दौलतराम , मोहन लाल निनामा , मुकेश चरपोटा , राजेश डिंडोर , करण निनामा , आंसू , धनेश्वर , टीना डामोर , प्रियंका आदि मोजूद रहे यह जानकारी मीडिया प्रभारी कमलेश चरपोटा ने दी ।
