किश्ते अली शाह बावा के 57 वें उर्स के मौके पर महफ़िल ऐ शमा कव्वाली का आयोजन किया गया।

0
162
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

BN बांसवाड़ा न्यूज – बांसवाड़ा शहर के बोरखेड़ी गांव में किश्ते अली शाह बावा के 57 वें उर्स के मौके पर महफ़िल ऐ शमा कव्वाली का आयोजन रात भर रहा , दरगाह परिसर पर शानदार डेकोरेशन से दरगाह शरीफ चाँदनी रात में जगमगा रही थी, दरगाह कमिटी निजामुद्दीन शेख की टीम की जानिब से कई लोगो का इस्तकबाल सफा पहनाकर किया गया,जिसमे BN बांसवाड़ा न्यूज़ चैनल के चीफ एडिटर सईद मिर्ज़ा एवं मुस्लिम समाज की MBBS डॉक्टर बन रही बेटी जहूरा शेख दुख्तर मोईनुद्दीन शेख को भी सम्मानित किया गया, इस कव्वाली आयोजन में हिन्दूस्तान के मशहूर शायर शौकत, नदीम अंदाज़ ने बेहतरीन अंदाज़ में कलाम पेश कर मलंगो , व् युवाओं को झूमने नाचने व् नोटों की बारिश करने पर मजबूर कर दिया ,

BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 35
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

तो वही कव्वाल पार्टी हाजी हफीर्जुर रेहमान कोटा ने भी अपने कलाम सुबह तक पेश किए , सुबह 9 बजे दरगाह परिसर में बाहर से आए जायरीनों का जियारत के लिए तांता लगा रहा। आस्ताने पर शाम को लोबान एवं दुरुद फातेहा किया गया। बांसवाड़ा. कव्वाली महफिले सिआ (कव्वाली) का आयोजन किया गया। कव्वाली में मौजूद मेहमानों का गुलपोशी कर इस्तकबाल किया गया। उसके पश्चात कव्वाल शोक अंदाज, नदीम अंदाज जोधपुर ने हम्द, नात व मनकबत पेश की। शोकत अंदाज ने ये शान किश्ते अली की देखी है… हर बिगड़ा काम बनते देखा है। इसी तरह कोटा से आए कव्वाल हाजी हफीजुर्रेहमान एण्ड पार्टी ने। .मन कुन्तो मौला… पढ़ कर दाद पाई। कव्वाली सुबह तड़के तक चली। इस आयोजन में मध्यप्रदेश गुजरात व आसपास के लोग भी आए।

BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 36
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here