विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की दुर्गा वाहिनी और मातृ शक्ति की बहनों द्वारा रक्षाबंधन सूत् बांधकर महाराज से लिया आशीर्वाद ।

0
545
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

BN बांसवाड़ा न्यूज – विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की दुर्गा वाहिनी और मातृ शक्ति की बहनों द्वारा रक्षाबंधन उत्सव के तहत भारत माता मंदिर के संत रामस्वरूप महाराज वह आश्रम में रह रहे में रह रहे छात्रों को रक्षा रक्षाबंधन सूत् बांधकर महाराज से आशीर्वाद लिया। साथ ही रक्षाबंधन उत्सव का समापन भी किया गया।
विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में मातृशक्ति की जिला सहसंयोजीका मिथलेश कौशिक ,दुर्गा वाहिनी की जिला बाल संस्कार प्रमुख साधना देवड़ा, नगर संयोजिका सुनीता कौशिक, मंजू शुक्ला, उषा परमार, रेखा जैन, शशि कटरा, संध्या रस्तोगी, शारदा पवार, प्रतिमा जैन, प्रीति गोयल, सावित्री शर्मा ,संगीता जोशी ,कैलाश , आदि उपस्थित रहे ।

BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 8
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here