आदिवासी समाज तथा बिरसा ब्रिगेड पडोली गोर्धन के संयुक्त तत्वदान में रक्तदान शिविर एंजेल फाउंडेशन के साथ

0
265
WhatsApp Image 2024 01 08 at 9.35.02 PM (2)
WhatsApp Image 2024 01 08 at 9.35.02 PM (2)

BN banswara news-रक्तदान के क्षेत्र में क्रांति लाने और जनहीत में जागरूक लाने की पहल को आगे बढ़ाते हुए एंजेल फाउंडेशन और आदिवासी समाज तथा बिरसा ब्रिगेड पडोली गोर्धन के संयुक्त तत्वदान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें अलग अलग जगहों से आये कई रक्तवीरो ने हिस्सा लिया और शिविर में कुल 27 यूनिट रक्तदान हुआ। नारी शक्ति से हेमा निनामा ने दूसरी बार रक्तदान किया तथा एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने एक साथ रक्तदान किया रक्तदान शिविर में पडोली गोर्धन ग्राम पंचायत के वर्तमान उप सरपंच प्रेम शंकर जी निनामा, पूर्व सरपंच लक्ष्मण लाल जी मईडा , घाटोल विधायक प्रत्याशी अशोक जी निनामा बांसवाड़ा ब्लड बैंक टीम से चिकित्सा प्रभारी समीर खान, एस. टी. ए. नरेंद्र बघेल,नर्सिंग अधिकारी संकेत भावसार, परामर्शदाता विक्रम सिंह, का सहयोग रहा शिविर में शंभू लाल डोडियार,गोपाल निनामा,अमृतलाल निनामा,मोहन कटारा,नंदकिशोर मईडा़ धीरजमल निनामा, डॉ.कांतिलाल जी, कन्हैया लाल टेलर का सहयोगार्थ रहा ।
एंजेल फाउंडेशन संस्था से उदयपुर प्रभारी हेमा निनामा,घाटोल ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश रावल,अनिल वडखिया,राजेश गरासिया,विनोद मीणा उपस्थित रहे जिसमे आभार व्यक्त संस्था उपाध्यक्ष दीपेश भगोरा द्वारा किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here