जी हां कुवैत में बैठे युवक आदिल शेख ने उसकी पत्नी अकीला शेख को मोबाईल पर तलाक कहा ,और फिर पेपर भी भेज दिए ,मगर उसकी पत्नी को स्वीकार नहीं हुवा , पत्नी ने ,परिवार ना टूटे ,बेटे का भविष्य ख़राब ना हो, सज्जनगढ़ थाने में पति , सांस, ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है , सुनते है क्या कहा सज्जनगढ थानाधिकारी ,धनपत सिंह ने तो वही जब हमने बांसवाड़ा जिला के आलिम सलीम चिश्ती से जानना चाहा की मौजूदा हालत ए दौर में ,मज़हबे इस्लाम में ,किसी का घर ना टूटे उसके लिए क्या आदेश है।