डूंगरपुर के खेरवाड़ा क्षेत्र में नाई की दुकान पर राकेश रावल की बेरहमी से निर्मम हत्या।

0
150
logo
logo

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – डूंगरपुर क्षेत्र के खेरवाड़ा में कैची से भी वार किये खेरवाड़ा तहसील के ग्राम पंचायत कानपुर के राहुल नाई की दुकान पर दोपहर दिन दहाड़े,अफ़वाए ये चलती रही कि गोली मारकर हत्या की गई, मगर दरअसल राकेश रावल की निर्मम हत्या उसी के परिचित ने हथोड़े और नाइ की कैची से कई बार वार कर उसे मार डाला ,फर्श पर रावल का शव और चारो और फैला मृतक का खून ये साबित कर रहा है,कि हत्या बड़ी बेरहमी की गई है,पहले कैची से वार किए ,फिर हथौड़े से सर पर वार कर भेजा बाहर निकाल दिया,

ऐसा लगता है आज के इस के कलयुगी दौर में मानवता ख़त्म होती दिखाई दे रही है,मनुष्य के जीवन का कोई मोल नहीं रहा, शायद मोल तो जातिवाद ,और साम्प्रदायिक हत्याओं पर ही होता है,जब धरने प्रदर्शन ,विरोध ,देखने को मिलते है, जब कुछ राजनैतिक दल ,या संगठन सपोर्ट करें, ये कड़वा सच् है , सिर्फ डूंगरपुर क्षेत्र की ही बात करें तो ये पांचवी हत्या है,जिसमें आंतरी ,देवरवाड़ा ,सरवा के पास ,सागवाड़ा, जैन बंधू व्यपारी की ,और ये राकेश रावल ,बांसवाड़ा डूंगरपुर क्षेत्र में चोरी और हत्या की वारदाते भी बढ़ती जा रही है,जब कि पुलिस चोरों और हत्यारों को गिरफ्तार पर गिरफ्तार भी करती जा रही है,राकेश रावल की हत्या क्यों की गई पुलिस जाँच कर रही है, राकेश रावल कानपुर ही पंचायत का रहने वाला था परिजनों के साथ महिलाए भी वहा पर रोते बिलखते दिखाई दे रही हे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here