BN बांसवाड़ा न्यूज – नोगामा 23वें तीर्थंकर भगवान पारसनाथ सम्मेद शिखर तीर्थ क्षेत्र से मोक्ष पधारे उनकी मोक्ष सप्तमी बड़े हर्ष और उल्लास के साथ 1008 भगवान महावीर समवशरण मंदिर, सुखदेव तीर्थ नसिया, 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में प्रातः विशेष शांति धारा अभिषेक किया गया, अभिषेक करने का प्रथम सौभाग्य पिंडारमिया रतनलाल मीठालाल, गांधी दानमल हीरालाल, दीक्षांत संकल्प कैलाश को प्राप्त हुआ इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा भगवान पारसनाथ की पूजन पड़े भक्ति भाव से वाद्य यंत्रों की मधुर स्वर लहरों के साथ की गई एवं भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याण के उपलक्ष में निर्माण लाडू चढ़ाया गया ,लाडू चढ़ाने का प्रथम सौभाग्य तूभयम प्रदीप रतनलाल , पिंडारमिया मेहुल कैलाश पंचोरी विपुल लक्ष्मी लाल को प्राप्त हुआ इस अवसर पर मंदिर की में उपस्थित सभी धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा सामूहिक रूप से शांति धारा अभिषेक की गई शाम को मंदिर की में जैन पाठशाला के बच्चों द्वारा सामूहिक आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए कार्यक्रम का संचालन रमेश गांधी भरत पंचोली महावीर नानावटी के द्वारा किया गया उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा देखी।
