इसरो वैज्ञानिक यशश जैन ने दिए जैन पाठशाला के बच्चों को दिए टिप्स ,

0
109
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

BN बांसवाड़ा न्यूज – नौगामा 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर की में आज जैन पाठशाला के छात्रों द्वारा सामूहिक रूप से पूजन मधुर स्वरों के साथ वाद्य यंत्रों के माध्यम से की पूजन मैं महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी जैन पाठशाला की शिक्षिकाएं वीणा पंचोली कुसुमलता नानावटी, हेमलता पंचोरी सुषमा पंचोली आशा पंचोरी द्वारा आज की पूजन कराई गई उन्होंने बताया कि प्रतिदिन मंदिर की में देव शास्त्र गुरु की पूजन किस प्रकार की जाती है एवं इस अवसर पर इसरो अहमदाबाद के युवा वैज्ञानिक यशश जैन द्वारा अपने वैज्ञानिक बने के बारे में बताया साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे देश से किस प्रकार से अंतरिक्ष यान अंतरिक्ष भेजा जाता है एवं उसकी उपयोगिता बताइ एवं उसका महत्व बताए, उन्होंने कहा कि हमें जीवन में आगे बढ़ाने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा एवं लौकिक शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक शिक्षा भी ग्रहण करनी होगी हमें अपना अपने गांव जिला राज्य एवं देश का नाम ऊंचा करने के लिए अच्छे वैज्ञानिक इंजीनियर डॉक्टर अच्छे अध्यापक बनना है आप सभी बच्चों को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई इस अवसर पर उपस्थित सभी जैन पाठशाला के बच्चों द्वारा युवा वैज्ञानिक को ताली बजाकर सम्मान किया, आज का पारितोषिक उर्मिला वाइफ ऑफ राजेंद्र दोसी द्वारा बच्चों को प्रदान किया गया महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी द्वारा सभी बच्चों को धार्मिक प्रश्न पूछे गए ,एवं अखिल गांधी की तरफ से छात्रों को पेन वितरण किए गए सभी छात्रों को कहा कि हमें अपने जीवन में अच्छे संस्कार ग्रहण करने हैं और बुरे व्यसन से दूर रहना है और मन लगाकर पढ़ाई करनी है जैन पाठशाला की शिक्षिका कुसुमलता जैन ने बताया कि अभी वर्तमान में जैन पाठशाला में 120 बच्चे प्रतिदिन शाम को पढ़ने आते हैं एवं नियमित रूप से हमारे पांच शिक्षिका बहने उन्हें धार्मिक शिक्षण करवाती है एवं समय-समय पर समाज के बन्धुओ द्वारा बच्चों को पारितोषिक दिया जाता है एवं प्रति रविवार को बालकों को अलपा आहार दिया जाता है प्रत्येक रविवार को शाम के समय मंदिर जी में छात्रों द्वारा 48 दीप विधान में भी अपनी सहभागिता दी जाती है उक्त समाचार जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दिया गया,

BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 5
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here