महावीर इंटरनेशनल नवीन कार्यकारिणी का गठन।

0
144
WhatsApp Image 2023 04 09 at 12.10.46
WhatsApp Image 2023 04 09 at 12.10.46

BN बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी – महावीर इंटरनेशनल शाखा बागीदौरा कि नवीन कार्यकारिणी का गठन दिलीप के.दोसी महावीर इंटरनेशनल बागीदौरा के अध्यक्ष मनोनीत बागीदौरा- महावीर इंटरनेशनल बागीदौरा शाखा की वार्षिक बेठक अध्यक्ष वीर महिपाल जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें वर्ष 2023–2025 की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। वीर दिलीप के दोसी को अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। वीर सागरमल सोनी , डॉ धवल पटेल व रमेश भट्ट को उपाध्यक्ष वीर बसंतलाल शर्मा सचिव, वीर मनीष दोसी सह सचिव, वीर राजेंद्र प्रसाद दोसी कोषाध्यक्ष व वीर ललित सवोत को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। जॉन सचिव विनोद दोसी ने बताया कि जैन नोहरे में आयोजित बैठक में संरक्षक वीर केसरीमल मेहता वीर सुरेश दोसी महावीर इंटरनेशनल शाखा नोगामा के अध्यक्ष वीर सुरेश गांधी का मार्ग दर्शन मिला। नए सदस्य वीर अनिल दोसी व वीर अभय दोसी का भी स्वागत किया गया। दीप प्रज्ज्वलन व प्रार्थना के साथ बैठक प्रारम्भ की गई। कार्य संयोजना में बागीदौरा में डॉ धवल पटेल व वीर सदस्यो के सौजन्य से प्याऊ लगाने का निर्णय लिया गया। साथ ही पक्षियों के लिए सकोरे लगाने चुग्गा डालने का निर्णय लिया गया। बैठक में वीर अरविंद दोसी, लक्ष्मीलाल मेहता , राजेन्द्र मेहता , सुरेश जैन ,धीरज दोसी, निखिल सवोत , दीपेश तलाटी विकेश दोसी, धनपाल दोसी उपस्थित रहे। आभार रमेश भट्ट ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here