विश्व पर्यावरण दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महावीर इंटरनेशनल शाखा नोगामा में।

0
140
WhatsApp Image 2023 06 05 at 1.58.01 PM
WhatsApp Image 2023 06 05 at 1.58.01 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – विश्व पर्यावरण दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया सब की सेवा सबको प्यार महावीर इंटरनेशनल शाखा नोगामा एवं निकुंज धर्मार्थ ट्रस्ट ऋषिकेश उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा के चेयरमैन सुरेश चंद्र गांधी डॉक्टर देशना जैन विवेकानंद कॉलेज प्रबंधक अशोक जैन सुरभि ऑटोमोबाइल्स के प्रबंधक राजेंद्र गांधी समाजसेवी वसतुपाल जैन आदि के सानिध्य में तीर्थ धाम ऋषिकेश में पंजीयन कार्यालय परिसर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल शाखा के चेयरमैन सुरेश में गांधी ने बताया कि हमें पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए एवं पूरे भारतवर्ष में पॉलिथीन का उपयोग बंद करना चाहिए सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि हमारा 80 सदस्य अष्टापद यात्रा संघ ऋषिकेश में दर्शन हेतु आया हुआ है इस अवसर पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया एवं डॉक्टर देशना जैन मनीष बनवाल मैडम निवेदिता ज्योति डे आदि ने विश्व पर्यावरण दिवस का महत्व बताएं इस अवसर पर प्रधानाध्यापक जयंतीलाल जैन प्रमोद जैन नितेश जैन जसवंत जैन राजेंद्र जैन राजकुमार जैन प्रेमलता गांधी ममता जैन रेखा जैन मीनाक्षी जैन ने सहयोग प्रदान किया निकुंज धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट ऋषिकेश अध्यक्ष उमाशंकर प्रजापति , सचिव दिलीप गुप्ता, श्याम बिहारी मौर्य , संजय थपलियाल निवेदिता सरकार मंडल महामंत्री महिला मोर्चा ,मनीष बनवाल म्युनिसिपल काउंस्लर नगर निगम ऋषिकेश , सुलोचना थपलियाल ज्योति डे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here